कलेक्टर ने बच्चों को पिलाया ओआरएस का घोल 

जालोर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गहन दस्त नियंत्रण पखवाडे के तहत जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाकर पखवाडे का विधिवत शुभारंभ किया गया। पखवाडा नौ जून तक चलेगा, वहीं जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर भी प्रमुख जनप्रतिनिधियों द्वारा ने बच्चों को घोल पिलाकर पखवाडे का श्रीगणेश किया गया।
जिला मुख्यालय पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र में जिला कलेक्टर महेन्द्र सोनी ने सर्वप्रथम नवजात बालक-बालिकाओं में जगदीश पुत्र सुरेश, भावेश पुत्र शेवाराम, सागर पुत्र सुरेश, कमलेश पुत्र गोतम, दिव्याशी पुत्री जीतु एवं रितिका पुत्री पप्पू को ओआरएस का घोल एवं जिंक की टेबलेट देकर अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों से चिकित्सालय में अधिकाधिक प्रसव करवाएं जाने की दिशा में किये जाने वाले कार्यो की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए तत्पश्चात् मातृ शिशु स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर नि:शुल्क दवा योजना, जांच योजना, टीकाकरण, परिवार कल्याण, मिशन परिवार विकास, प्रसव कक्ष व वार्डा का जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल बिश्नोई ने कहा कि बच्चे स्वस्थ होंगे तो हमारे देश का भविष्य भी सुनहरा होगा। उन्होंने कहा कि हैल्थी इंडिया की संकल्पना तभी साकार हो सकती है, जब हमारे नन्हें-मुन्ने बिल्कुल चुस्त-दुरूस्त रहें। इसके लिए उन्हें डायरिया से मुक्त रखना भी बहुत जरूरी है।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा. त्रिलोक चौहान ने बताया कि पांच साल की उम्र तक के बच्चों को डायरिया के दौरान पानी की कमी को दूर करने के लिए ओआरएस का घोल पिलाया जाना बहुत जरूरी है। ओआरएस का घोल समय-समय पर पिलाने से उनके शरीर में पानी कमी को दूर किया जा सकता है। वहीं बच्चों को जिंक टेबलेट दिया जाना भी जरूरी है, ताकि उन्हें डायरिया होने पर जल्दी ठीक किया जा सके। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी का योगदान भी जरूरी है, तभी गहन दस्त नियंत्रण अभियान को सफल बनाया जा सकेगा।  
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके चौहान ने बताया कि गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा में जिले के करीब 2.60 लाख बच्चों को ओआरएस घोल व जिंक टेबलेटृस दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि आईडीसीएफ पखवाड़ा 28 मई से 9 जून तक चलेगा। इस पखवाड़े के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, जिला अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सब सेंटर तक तक ओरआरएस कॉर्नर स्थापित किए गए हैं, जहां पर बच्चों को जिंक टेबलेट व ओआरएस के पैकेट्स वितरित किए जाएंगे। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी को बच्चों को ओआरएस का घोल दिये जाने की जानकारी दी।  कार्यक्रम में आरसीएचओ डॉ आरएस भारती, डीपीएम चरणसिंह, पीएमओ डॉ एसपी शर्मा, फार्मासिस्ट लखन मीना, एलएचवी जॉली सैम्युल, एवं मधुबाला सहित एएनएम व अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे। 

Leave a Reply