जल्द ये कड़े-बड़े फैसले ले सकती है मोदी सरकार, एयर इंडिया समेत 42 सरकारी कंपनियों का निजीकरण संभव : सूत्र
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को अपने मंत्रिमंडल के 57 सदस्यों संग पद और गोपनीयता की शपथ ली है. आज उनकी नई कैबिनेट की पहली मीटिंग होनी है. ऐसे में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि नई सरकार 100 दिन में आर्थिक सुधार के लिए कड़े और बड़े फैसले ले सकती है. इसमें घाटे से जूझ रही सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया समेत 42 कंपनियों के निजीकरण किए जाने का फैसला भी संभव है.