हादसा / कैंटर की टक्कर से दो पलटियां खा पलटा टेंपो, पीर को माथा टेक लौट रहे 8 लोग घायल

मोगा. मोगा में शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में 8 लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब शहर के रहने वाले ये लोग मालेरकोटला में पीर को माथा टेककर वापस लौट रहे थे। बुगीपुरा चौक पर पहुंचने के बाद एक कैंटर ने टक्कर मारी तो इनका टेंपो दो पलटियां खाने के बाद पलट गया। हादसे के बाद कैंटर चालक फरार हो गया, वहीं जानकारी मिलते ही हैल्पलाइन एबुलेंस द्वारा घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने भी हादसे की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मोगा निवासी आठ लोग बलबीर सिंह, रमण कुमार, मनप्रीत सिंह, गुरतेज सिंह, प्रदीप कुमार, अमर सिंह, गुरमीत सिंह व शम्मी सभी गुरुवार को मालेरकोटला में पीर की मजार पर माथा टेकने के लिए गए थे। शुक्रवार सुबह वहां से लौटते वक्त जैसे ही टेंपो बुगीपुरा चौक वाले पुल पर चढ़ा तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने टेंपो को टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद कैंटर चालक कैंटर समेत फरार हो गया, जबकि टेंपो दो पलटनियां खाकर पलट गया। उसमें सवार सभी आठ लोग घायल हो गए। उन्हें एबुलेंस के जरिए सरकारी अस्पताल में लाकर दाखिल करवाया गया। घायलों में मनप्रीत सिंह की हालत गंभीर होने पर उसे परिजन निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। पुलिस द्वारा हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply