पंजाब / हावड़ा एक्सप्रेस में सफर कर रही बिहार मूल की महिला संदिग्ध हालात में लापता
लुधियाना. बिहार मूल की एक महिला उस वक्त संदिग्ध तरीके से लापता हो गई, जब वह हावड़ा एक्सप्रेस में सफर कर रही थी। मामला कई दिन पुराना है, जिसके संबंध में परिजनों की तरफ से जीआरपी की लुधियाना इकाई को शिकायत दी गई है और बहरहाल उसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिला का पता लगा लिया जाएगा।
लुधियाना में ग्यासपुरा पीपल चौक के पास गुरमेल नगर की गली नंबर 3 में रहने वाले मनोज कुमार ने जीआरपी को दी शिकायत में बताया है कि उसकी बहन ललिता कुमारी 21 मई को हावड़ा एक्सप्रेस से जिला बक्सर थाना ब्रह्मपुर के गांव निमेज जा रही थी। वह एस-1 में 43 नंबर सीट पर थी। बहन को रेलवे स्टेशन पर बिठाने के लिए गए तो उसी बोगी में यात्री चंद्र और गीता भी मिले, जो उसी बोगी में सीट 41 व 42 पर बैठकर आरा जा रहे थे। उनको बहन की देखरेख के लिए भी बोला था।
जब 23 मई को चंद्र से बात हुई तो उन्होंने बताया कि आपकी बहन सहारनपुर से कहीं गायब हो गई। वह अपना पर्स व बैग भी ट्रेन में छोड़ गई। ललिता की बेटी अदिव्या उम्र 5 वर्ष गुरमेल नगर में यही रहती है और वह अपनी मां को ढूंढ रही है।