स्कूल में घुसकर महिला Teacher से करने लगा अश्लील हरकतें, शोर मचानेे पर दी धमकी
राजपुरा के गांव नलास खुर्द स्थित सरकारी स्कूल में अचानक एक व्यक्ति आया और महिला टीचर से अश्लील हरकतें करने लगा। महिला ने जब इसका विरोध किया तो वह धमकियां देने लगा। आरोपित ने महिला टीचर को जान से मारने की धमकियां दी। शोर मचाने पर आरोपित फरार हो गया। अध्यापिका ने अब मामले की शिकायत पुलिस में दी है।
महिला टीचर के मुताबिक वह स्कूल में थी। इसी दौरान गांव नलास निवासी कृष्ण चंद अचानक स्कूल कैंपस में घुस गया। वह उसके पास आया और उससे अश्लील हरकतें करने लगा। उसने विरोध जताया तो कृष्ण चंदर उसे जान से मारने की धमकियां देने लगा। बाद में शोर मचाने पर वह मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अश्लील हरकतें करने व सरकारी नौकरी में बाधा डालने केे आरोप में केस दर्ज किया है। थाना सदर राजपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मुताबिक फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।