अमेरिका ने भारत से वापस लिया GSP दर्जा, निर्यात पर होगा भारी असर
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बहुत बड़ा झटका देते हुए GSP (जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रिफरेंस) का दर्ज वापस ले लिया है. ट्रंप ने 4 मार्च को इस बात की घोषणा की थी कि वह जीएसपी कार्यक्रम से भारत को बाहर करने वाले हैं. इसके बाद 60 दिनों की नोटिस अवधि तीन मई को समाप्त हो गई. GSP दर्जा समाप्त करने को लेकर ट्रंप प्रशासन की तरफ से कहा गया कि अमेरिका अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के साथ किस तरह काम करता है, यह आने वाले दिनों में तय किया जाएगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत ने अमेरिका को अपने बाजार में व्यापार करने के लिए समान अवसर नहीं दिए हैं. ऐसे में भारत को GSP दर्जा जारी रखने का कोई मतलब नहीं है. बता दें, अमेरिका के कई सांसदों ने राष्ट्रपति ट्रंप से अपील की थी कि वे भारत के खिलाफ यह फैसला नहीं लें. लेकिन, उन्होंने किसी की बात नहीं मानी.
GSP दर्जे से क्या फायदा: GSP दर्जा जिस देश के पास होता है वह अमेरिका में करीब 2000 सामान टैक्स फ्री बेच सकता है. इसमें ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स भी शामिल है.
भारत 2017 में GSP कार्यक्रम का सबसे बड़ा लाभार्थी रहा. वर्ष 2017 में भारत ने इसके तहत अमेरिका को 5.7 अरब डॉलर का निर्यात किया था.
GSP दर्जा जिस देश को मिलता है वह अमेरिका को हजारों सामान बिना टैक्स चुकाए निर्यात करता है. ऐसे में अब भारत जो भी सामान अमेरिका को निर्यात करेगा उस पर टैक्स चुकाना होगा. टैक्स चुकाने की वजह से भारत के सामान अमेरिका में महंगे हो जाएंगे और इससे उसकी बिक्री पर असर होगा. अगर भारत का सामान महंगा मिलने लगेगा तो भारत का निर्यात धीरे-धीरे कम हो सकता है. निर्यात कम होना अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है, क्योंकि भारत पहले से ही व्यापार घाटा (ट्रेड डेफिसिट) से जूझ रहा है. व्यापार घाटा का मतलब होता है जब एक देश का निर्यात उसके आयात से कम हो.
गुरुग्राम में पेट्रोल 71.77 रुपये और डीजल 65.55 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा में पेट्रोल 71.24 रुपये और डीजल 65.46 रुपये है.
चेन्नई में पेट्रोल 74.39 रुपये और डीजल 70.19 रुपये है.
कोलकाता में पेट्रोल 73.74 रुपये और डीजल 68.21 रुपये है.
मुंबई में पेट्रोल 77.28 रुपये और डीजल 69.58 रुपये है.
शनिवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.62 रुपये और डीजल की कीमत 66.36 रुपये है.