पूर्ण शुचिता के साथ आयोजित हो सिविल सेवा परीक्षा : संभागायुक्त
इन्दौर । संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने 2 जून को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों की आज समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि संघ लोक सेवा आयोग की इस प्रतिष्ठित परीक्षा को पूर्ण शुचिता और मापदंडों के अनुरूप आयोजित किया जाए।
संयुक्त आयुक्त राजस्व श्रीमती सपना सोलंकी ने परीक्षा के लिए नियुक्त सभी अधिकारियों की पृथक से बैठक लेकर संघ लोक सेवा आयोग के दिशा निर्देशों से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इन्दौर शहर में प्रारंभिक परीक्षा के लिए 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । इंदौर शहर में लगभग 17 हज़ार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।
यह परीक्षा दो शिफ़्ट में होगी। पहली शिफ़्ट सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर ढाई बजे से अपरांह 4.30 बजे तक होगी। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए एक विशेष परीक्षा केंद्र मालव कन्या विद्यालय में बनाया गया है । सभी को निर्धारित परीक्षा केंद्र में समय के पूर्व पहुँचने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व परिसर का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने ज़िले के 37 वरिष्ठ अधिकारियों को निरीक्षण हेतु लगाया है । प्रत्येक दो से तीन परीक्षा केंद्रों के बीच एक प्रशासनिक ऑब्ज़र्वर भी नियुक्त किया गया है।