चारभुजा नाथ से करोड़ो की मूर्तियां चोरी

जयपुर । कीमती रत्न नीलम की करोडो रूपयो की मूर्ति फिर से चोरी हो गई। भीलवाडा के प्राीचन चारभुजा नाथ मंदिर से भगवान चारभुजा नाथ की प्रतिमा मंदिर में थी लेकिन जैसे ही पुजारी ने मंदिर खोला तो मूर्तियां गायब मिली। जांच कर रही पुलिस ने बताया, खामोर स्थित प्राचीन चारभुजा नाथ मंदिर के प्रांगण में ही एक नया मंदिर बनाया गया था और यह मूर्ति उस मंदिर में स्थापित की गई थी। यह मूर्ति साल 2016 में चोरी चली गई थी उस समय काफी प्रयास के बाद मूर्ति तलाश की गई और चोरो को दबोचा गया।

Leave a Reply