तनाव के बावजूद पाक के नए उच्चायुक्त की नियुक्ति को भारत में मंजूरी
नई दिल्ली। पाकिस्तान में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा देने पर और भारतीय सैनिकों के शव को क्षतविक्षत करने के विवादों के बीच पाकिस्तान ने भारत में सोहेल महमूद को नए उच्चायुक्त नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।
सूत्रों के मुताबिक महमूद को अब्दुल बासित से कार्यभार लेने के लिए वीजा दे दिया गया है। महमूद ने १९८५ में पाकिस्तान विदेश सेवा जॉइन की थी। महमूद ऐसे समय में भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त पद का कार्यभार संभालने वाले हैं जब दोनों देशों में वार्ता बंद हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाज शरीफ अब्दुल बासित की हुर्रियत नेताओं से मुलाकात के बाद से उनसे खुश नहीं थे। बसित को पूर्व सेना प्रमुख रहील शरीफ का करीबी माना जाता है।
बता दें कि पाकिस्तान के मिलिटरी कोर्ट द्वारा कुलभूषण जाधव को मौत की सजा दिए जाने और भारतीय सैनिकों के सिर काटने की घटना के बाद दोनों देशों के रिश्ते और भी खराब हो गए हैं। बासित ३ साल तक भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे हैं।