Vasundhara Raje सरकार में मंत्री रहे इस विधायक ने अब सीएम भजनलाल पर साधा निशाना

पूर्व की वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री रहे यूनुस खान ने अब प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। डीडवाना विधायक यूनुस खान अब ब्यूरोक्रेसी को लेकर पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी से बगावत कर चुनाव जीतने वाले यूनुस खान ने अब बोल दिया कि  राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी हावी हो रही है, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बातें बेमानी हैं। 

खबरों के अनुसार, कभी भाजपा के दिग्गज नेताओं में शामिल रहे डीडवाना विधायक यूनुस खान ने अब बोल दिया कि सरकार का कोई कंट्रोल नहीं होने से अधिकारी बेलगाम है। इस दौरान उन्होंने सीएम भजनलाल पर निशाना साधते हुए कहा कि लाडनूं में सीएम कहते हैं कि बीजेपी प्रत्याशी ही हमारा विधायक है।  

ऐसा है तो फिर चुने हुए विधायक का क्या काम है? उन्होंने इसे जनादेश का अपमान करार देते हुए बोल दिया कि कम से कम मुख्यमंत्री को इस प्रकार की बात नहीं कहनी चाहिए।  आपको बता दें कि टिकट नहीं मिलने के बाद यूनुस खान ने भाजपा छोड़ निर्दलीय चुनाव जीता था। 

Leave a Reply