पीएम नरेंद्र मोदी मीडिया को अपने विमान में क्यों नहीं ले जाते विदेश
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने बुधवार (10 मई) को पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश यात्रा पर हुए खर्च की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से की। राजदीप के ट्वीट के बाद ट्वीटर पर पीएम नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा में मीडिया को साथ ले जाने पर बहस छिड़ गयी।राजदीप ने बुधवार को सुबह 7.58 बजे ट्वीट किया, “पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेश यात्रा पर कितना खर्च किया है? पिछले साल नवंबर तक 275 करोड़। मनमोहन सिंह ने 10 साल में 699 करोड़ खर्च किए थे!” राजदीप ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए पीएमओ की आधिकारिक वेबसाइट का एक लिंक शेयर किया है जिस पर पीएम मोदी की विभिन्न यात्राओं के मद में किए गए खर्च की जानकारी दी गयी है।
राजदीप के ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी के विदेश प्रभाग के इन-चार्ज विजय चौथाईवाले ने उनसे मनमोहन सिंह की यात्राओं पर हुए खर्च का स्रोत पूछा? विजय चौथाईवाले के जवाबी ट्वीट के बाद वरिष्ठ पत्रकार सुहासिनी हैदर भी इस बहस में कूद पड़ीं। सुहासिनी हैदर ने ट्वीट किया, “विजयजी, बेहतर होगा कि आप इस जानकारी पर भरोसा कर लें। सच ये है कि केवल पीएम के विमान की सीटें दी जाती थीं, होटल/ट्रांसपोर्ट इत्यादि का खर्च मीडिया संस्थान उठाते थे।” सुहासिनी ने एक अन्य जवाबी ट्वीट में लिखा, “अब भी पीएम का विमान उतना ही बड़ा है लेकिन सीटें खाली जाती हैं। पता नहीं उससे कितनी बचत होगी।”