राजस्थान में उपचुनाव में वसुंधरा राजे का प्रचार नहीं करना बना चर्चा का विषय

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनावों के लिए प्रचार खत्म हो चुका है। इस बार चुनाव प्रचार में बीजेपी सक्रिय नजर आई, लेकिन बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने चुनाव प्रचार से दूरी बनाकर रखी। बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में वसुंधरा राजे का नाम शामिल था, लेकिन वह किसी भी सभा या रैली में नजर नहीं आईं। बीजेपी के प्रमुख नेताओं ने प्रचार किया, लेकिन वसुंधरा राजे का प्रचार में शामिल न होना अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है। उन्होंने विधानसभा चुनावों के बाद से खुद को सीमित कर लिया है और लोकसभा चुनावों में भी केवल झालावाड़-बारां सीट पर प्रचार किया था, जहां से उनके बेटे दुष्यंत सिंह उम्मीदवार थे। प्रदेश की 25 में से 24 सीटों पर वह प्रचार के लिए नहीं गईं। उधर, कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मिलकर कुल 14 जनसभाओं में चुनाव प्रचार किया। वहीं बीजेपी की ओर से सीएम भजनलाल शर्मा ने अकेले 14 सभाएं कीं, जिससे बीजेपी की प्रचार में सक्रियता साफ नजर आई।

Leave a Reply