Meta के अलर्ट पर यूपी पुलिस ने 15 मिनट में युवक की जान बचाई, इंस्टा पर डाला था आत्महत्या का वीडियो
शाहजहांपुर। परिवार में विवाद होने पर युवक ने नींद की अधिक मात्रा में गोलियां खाते हुए अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। पुलिस महानिदेशक कार्यालय में इंटरनेट मीडिया सेल को मेटा कंपनी की ओर से अलर्ट मिलने पर महानिदेशक प्रशांत कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एसटीएफ कंट्रोल रूम को अलर्ट किया।
यहां जानकारी मिलने के 15 मिनट के अंदर ही पुलिस युवक तक पहुंच गई। उसके अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत अब ठीक है। कटरा क्षेत्र के एक मुहल्ले में रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने नींद की गोली का ओवरडोज खाकर आत्महत्या करने संबंधी वीडियो इंस्टाग्राम पर गुरुवार रात अपलोड किया था। 11 बजकर पांच मिनट पर मेटा कंपनी की तरफ से पुलिस महानिदेशक कार्यालय स्थित इंटरनेट मीडिया सेंटर को ई मेल के जरिए अलर्ट मिला तो डीजीपी के अलर्ट पर तत्काल कार्रवाई के निर्दैश दिए गए।
पुलिस की मीडिया सेल को मिली सूचना
युवक की लोकेशन ट्रेस करके यहां पुलिस की मीडिया सेल को रात 11 बजकर 17 मिनट पर सूचना दी गई। जिसके बाद 15 मिनट के अंदर ही पुलिस युवक के घर पहुंची तो उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। उसको सीएचसी ले जाया गया। युवक ने बताया कि स्वजन से कामकाज को लेकर डांट फटकार की वजह से भावावेश में आकर वह आत्महत्या करना चाह रहा था, इसलिए उसने नींद की गोली का ओवरडोज खा लिया था और दवा खाते समय का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।
पुलिस ने उसकी काउंसिलिंग की। जिस पर उसने भविष्य में ऐसी गलती नही करने का आश्वासन दिया गया। स्वजन ने भी बेटे की जान बचाने के लिए पुलिस का आभार जताया।