ठंड ने दी दस्तक

जयपुर । राजस्थान में अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है शीतलहर शुरू हो चुकी है और लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है इस बीच लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और आग का सहारा लेना शुरू कर दिया है. जयपुर में सुबह ठंड रही और लोग घरों से बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनते नजर आए है।

उत्तरी हवाओं के कारण शीतलहर शुरू 
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी हवाओं के कारण शीतलहर शुरू हो चुकी है और आगामी दिनों में इसमें और इजाफा होगा कोटपूतली जिले में आज घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर वाहन धीमी गति से चल रहे है मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में ठंड और कोहरा धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. तापमान में गिरावट आई है साथ ही कई जिलों में कोहरा छाने लगा है झुंझुनूं, सीकर और जैसलमेर कुछ ऐसे जिले हैं, जहां आज सुबह कोहरा देखने को मिला. फतेहपुर में बदलते मौसम का पहला घना कोहरा छाया, जिसके कारण ठंड बढ़ गई. इस बीच 30 से 85 फीसदी के बीच हवा में नमी बनी हुई है, जिससे दिन-रात के तापमान में कमी आई है।

Leave a Reply