रास्ता पूछने पर… सड़क पर उतरवा लिए जेवर, सच्चाई पता चली तो उड़े होश

ग्वालियर: सड़क पर चलती महिलाओं को ठगने वाली एक गैंग ने फिर से अपनी हरकतें शुरू कर दी हैं। इस बार उनका शिकार एक अस्पताल के सुरक्षा गार्ड की पत्नी बनी हैं। ठगों ने एक पुरानी चाल का सहारा लेते हुए उनसे रास्ता पूछकर उन्हें रोका। भीड़-भाड़ के बीच, उन्होंने एक लिफाफा थमाते हुए कहा कि उसमें लगभग 5 से 7 लाख रुपये हैं। इसके बदले में, उन्होंने महिला से बीच सड़क पर उसके गहने उतरवा लिए और मौके से फरार हो गए। जब महिला ने लिफाफा खोला, तो उसमें नोटों के आकार में कटी हुई कागज की गड्डियां निकलीं।

शिवाजी नगर (कंपू) की निवासी नेहा शर्मा के साथ यह घटना सोमवार शाम को कस्तूरबा चौराहे पर हुई। नेहा के पति सुनील शर्मा एक हजार बिस्तर अस्पताल (जेएएच) में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। नेहा ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को गिरगांव (महाराजपुरा) में महादेव के दर्शन करने गई थीं। दर्शन के बाद, वह बस से रोडवेज बस स्टैंड पर आईं और फिर टेंपो से कंपू पहुंचीं। जैसे ही वह वहां उतरीं, एक अनजान युवक ने उन्हें रोते हुए रोका।

उसने बताया कि उसे झांसी जाना है, उसे न तो रास्ता पता है और न ही किराए के लिए पैसे हैं। उसने उन्हें एक लिफाफा दिखाया और कहा कि यह उसे रास्ते में पड़ा मिला था। इसी बीच एक और युवक उनके पास आया। उसने बिना पूछे लड़के के हाथ से लिफाफा ले लिया और उसे खोलकर कहा कि इसमें नोटों की गड्डियां हैं और रकम करीब 5 से 7 लाख रुपए बताई।

जमानत के रूप में गहनों की मांग की

जमानत के रूप में गहनों की मांग की गई। टीआई अमित शर्मा ने बताया कि ठग ने नेहा शर्मा को एक लिफाफा दिया और कहा कि उसे झांसी जाना है। उसने नेहा से अनुरोध किया कि वह लिफाफे को उसके मालिक तक पहुंचा दे। ठग की बातों में आकर नेहा सहमत हो गई। इसके बाद, ठग ने नेहा से कहा कि बिना पहचान के वे इतना पैसा नहीं दे सकते, जिसके चलते उन्होंने नेहा के गले से सोने की चेन और कान के टॉप्स उतरवा लिए। झांसी जाने के लिए पैसे की आवश्यकता बताकर ठग ने लिफाफे से 500 रुपए का नोट निकालकर दिया और वहां से चले गए। मंगलवार को नेहा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि ठग लगभग 1.25 लाख रुपये के गहने ले गए।

ठगे जाने का एहसास हुआ 

जब नेहा ने घर जाकर लिफाफा खोला, तो उसमें नोटों के आकार की कटे हुए रद्दी कागज की गड्डियां निकलीं। ठगे जाने का एहसास होने पर नेहा ने दोनों ठगों की तलाश में कस्तूरबा चौराहे पर पहुंची, लेकिन वहां पहुंचने पर दोनों बदमाश गायब हो चुके थे। टीआई शर्मा ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है, ताकि ठगों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके और नेहा को न्याय मिल सके।

Leave a Reply