सरकारी स्कूल के दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

अजमेर । स्कूल में पढ़ने वाले दो बच्चों की नाडी (छोटा तालाब) में डूबने से मौत हो गई। दोनों सरकारी स्कूल में लंच के दौरान बाहर गए थे। उनके दो दोस्तों ने स्कूल जाकर टीचर और ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी। हादसे में स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। दोनों छोटे बच्चे कैसे स्कूल समय में बाहर चले गए, ये जांच का विषय है। श्रीनगर थाने के एएसआई हनुमान सिंह ने बताया कि हादसा अजमेर शहर से 25 किमी दूर कालेड़ी गांव का है। इस गांव में राजकीय प्राथमिक स्कूल है, जिसमें पढ़ने वाले बच्चे बलवीर (9) और आयुष (11) हादसा का शिकार हुए हैं। स्कूल में दोपहर करीब एक बजे लंच हुआ था। दोनों लंच के दौरान अपने दो अन्य दोस्तों के साथ शौच के लिए स्कूल के पीछे की दीवार फांदकर पास 500 मीटर दूर नाड़ी की तरफ गए थे। तीसरी क्लास में पढ़ने वाला बलवीर नाडी में हाथ धो रहा था। इस दौरान पानी की गहराई में जाने से डूब गया। उसका दोस्त चौथी क्लास में पढ़ने वाला आयुष बचाने के लिए नाडी में उतरा लेकिन वो भी डूब गया। बाकी दोनों बच्चे भागकर स्कूल गए और टीचरों को हादसे की जानकारी दी। कानाखेड़ी सरपंच जय सिंह रावत ने बताया कि बच्चे स्कूल टाइम में कैसे बाहर गए? ये बड़ी लापरवाही और जांच का विषय है।

Leave a Reply