रेजिडेंस इलाके में सेक्स रैकेट का खुलासा, सरगना समेत 7 लड़के-3 लड़कियां गिरफ्तार
नोएडाः नोएडा पुलिस ने रेजिडेंस इलाके के एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान मौके से सरगना सहित 7 लड़कों और 3 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बंगाल से काम के बहाने गरीब लड़कियों को यहां लाते थे और सेक्स रैकेट के धंधे में उतार देते थे।
सरगना से की जा रही पूछताछ
फिलहाल पकड़े गए सेक्स रैकेट के सरगना जय प्रकाश से पुलिस पूछताछ कर रही है।वहीं पुलिस ने लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। मामला सेक्टर-12 के डब्ल्यू-42 का है। पुलिस तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामान भी घर से बरामद किया है।
काफी दिनों से मिल रही थी शिकायतें
वहीं एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि काफी दिनों से यहां से शिकायत आ रही थी। इसके बाद रेकी की गई। पकड़ी गई लड़कियों में 2 पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। जो कि गरीबी से तंग थी और सरगना जय प्रकाश उन्हें बहला-फुसला कर काम कराने के बहाने नोएडा लेकर आ गया और सैक्स रैकेट में ढकेल दिया।
इन लड़कियों को महज 500 से 700 रुपए दिए जाते थे, जबकि एजेंट लोगों से हजारों रुपए वसूल करता था। पुलिस की मानें तो इस मामले में कई बड़े रिहायशी लोगों का हाथ भी हो सकता है। इस बात की गहनता से जांच की जा रही है।