लाल बत्ती को लेकर भड़के मौलाना, PM मोदी पर दिया विवादित बयान
कोलकाता: वाहनों पर लालबत्ती का इस्तेमाल प्रतिबंधित करने के केंद्र के आदेश की अवहेलना करने के लिए कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम मौलाना नूर उर रहमान बरकती ने विवादास्पद दिया है।
पीएम मोदी को सरकारी सुविधाएं बंद कर देनी चाहिए
उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सुरक्षा कवर हटा देते हैं तो वे भी अपनी कार से लाल बत्ती हटा देंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और कैबिनेट के मंत्रियों को सुरक्षा कवर और मिलने वाले हेलिकॉप्टर में उडऩा भी बंद कर देना चाहिए, अगर वे ऐसा करते हैं तो मैं भी लाल बत्ती छोड़ दूंगा।
बरकती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
वहीं पुलिस के अनुसार नूर-उर रहमान बरकती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। शिकायत गत बुधवार को यहां के टोप्सिया पुलिस थाने में सूरज नाम के एक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई। इससे पहले बरकती ने दावा किया था कि एक धार्मिक नेता के तौर पर अपने वाहन पर लालबत्ती का इस्तेमाल करना उनका अधिकार है। उन्होंने कहा था, मैं एक धार्मिक नेता हूं और मैं दशकों से लालबत्ती इस्तेमाल कर रहा हूं। मैं केंद्र के आदेश का पालन नहीं करता। मुझे आदेश देने वाले वे कौन होते हैं? बंगाल में केवल राज्य सरकार के आदेश प्रभावी हैं। मैं लालबत्ती का इस्तेमाल करूंगा। बंगाल में किसी ने उसे नहीं हटाया है।