अमिताभ बच्चन के स्टारडम पर खुलासा, दिग्गज अभिनेत्री ने कही बड़ी बात

Maushmi Chatterjee On Amitabh Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था. अपने करियर के दौरान, उन्होंने जीतेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र सहित कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया. हाल ही में मौसमी ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बारे में बात की. दिग्गज अभिनेत्री ने खुलासा किया कि स्टारडम मिलने के बाद अमिताभ बच्चन के व्यवहार में बदलाव आ गया था.

स्टारडम मिलने के बाद बदल गए अमिताभ बच्चन
बता दें कि आनंदबाजार पत्रिका के साथ बातचीत में मौसमी ने अमिताभ बच्चन के करियर के शुरुआती संघर्षों के बारे में कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी सफलता हासिल करने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी.

उन्होंने कहा, "अमिताभ बच्चन ने बहुत संघर्ष किया और कड़ी मेहनत के बाद बड़े बने. लेकिन मैं यह नहीं कहूंगी कि वह बेहतरी के लिए बड़े बने. जब आपको इतना कुछ मिलता है, तो आप बहुत अलग व्यवहार करते हैं. आपने दूसरों की मदद करने के बारे में सोचा भी नहीं होगा." उन्होंने कहा, "उनके (अमिताभ के) भाई अजिताभ एक कार की व्यवस्था करते थे जो बच्चन को सेट से ले जाती थी. वह बहुत शांत व्यक्ति थे, अकेले बैठते थे और हेयरड्रेसर के साथ लंच करते थे."

अमिताभ को मौसमी ने बताया समय का पाबंद
मौसमी ने पीकू में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के समय के बारे में भी बात की. उन्होंने उनके अनुशासन और समय की पाबंदी की तरीफ की. उन्होंने कहा, "72 साल (2015 में) की उम्र में भी, अमित एक न्यूकमर की तरह हैं. अगर आप उन्हें सुबह 6 बजे तैयार होने के लिए कहेंगे, तो वह तैयार हो जाएंगे. वह समय के बहुत पाबंद और अनुशासित हैं."

बता दें कि  मौसमी चटर्जी और अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में एक साथ नजर आए हैं, जैसे रोटी कपड़ा और मकान, बेनाम, हम कौन हैं?, मंजिल और भी बहुत कुछ.

Leave a Reply