ये दुल्हन अपने जज्बे से बनी ब्रांड एंबेसडर, अब PM मोदी से करेगी मुलाकात
एटा: आगरा के पावसर नगरिया गांव की एक बेटी का साहस सबको सीख देने वाला है। अपने इसी साहस के चलते कल्पना नाम की इस लड़की काे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी से मिलने का माैका मिलेगा। मुश्किल समय में भी खुद को संभालते हुए कल्पना ने जो कर दिखाया, वो हर किसी के बस की बात नहीं है। जानकारी के मुताबिक, 5 मई को कल्पना का शगुन लेकर उसके परिवार वाले एटा के नगला लाल सिंह गांव गए थे, जहां वापसी के दाैरान एक सड़क हादसे में उसके भाई समेत 15 परिजनो की मौत हो गई। इसके बाद 9 मई को बेहद गमगीन माहौल में उसकी शादी हुई और कल्पना अपने ससुराल आ गई।
कल्पना ने देखा कि यहां शौचालय नहीं है तो वो इस बात से उदास हो गई। शादी के अगले दिन डीएम अमित किशोर ने हाल चाल पूछने के लिए उसे फोन किया तो उसने ससुराल में शौचालय ना होने की बात उन्हें बताई। उसके बाद डीएम अमित किशोर कल्पना के ससुराल पहुंचे और शाैचालय बनवाने में उसकी मदद की। डीएम कल्पना की ससुराल में शौचालय निर्माण की इस शुरुआत को देखकर बहुत खुश हुए और उन्होंने उसे 'स्वच्छ भारत मिशन' का ब्रांड एंबेसडर घोषित कर दिया। इतना ही नही उन्होंने गांव वालों के सामने यह भी वादा किया कि वे पीएम मोदी से समय लेकर कल्पना को मिलवाएंगे। इतनी बड़ी घटना के बाद खुद को सभांलते हुए जो उसने कर दिखाया वो तारीफ के काबिल है।