तमिलनाडु पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, दो की मौत
पुडुकोट्टाई (तमिलनाडु): तमिलनाडु के पुडुकोट्टाई जिले में आज एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। दुर्घटना जिले के कीजनिलाईकोट्टी गांव में हुई।
पुलिस ने बताया कि हादसे के समय फैक्ट्री में श्रमिक एरियल डिस्प्ले के लिए पटाखे बना रहे थे। मृतकों की पहचान वेल्लाईयम्मल और अरुमुगम के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तथा राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
घायलों को सरकारी मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह लाइसेंस प्राप्त फैक्ट्री है जिसके मालिक का नाम गुनाशेखरन बताया जा रहा है। अभी विस्फोट के कारणों का पता नहीं चला है।