मंत्रियों से तालमेल नहीं बैठा पाए कई बड़े अफसरों के तबादले

जयपुर। बजट से पहले राजस्थान की भजनलाल सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया है। ट्रांसफर लिस्ट में सीएम से लेकर ​दोनों डिप्टी सीएम और आधा दर्जन मंत्रियों के विभागों में बड़े अफसरों को बदलाव किया है।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी, ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के महकमों में आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया। बताया जा रहा हैं कि मंत्रियों से तालमेल नहीं बैठ पाने के कारण अफसरों को इधर से उधर किया गया है। किरोड़ी के विभाग से ग्रामीण विकास सचिव आशुतोष एटी पेडणेकर और जलग्रहण सचिव विश्राम मीणा का तबादला हुआ है।
बताया जाता है कि पेडणेकर का संतुलन नहीं बन रहा था, इसलिए उनका तबादला किया गया है। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के विभाग उच्च शिक्षा से सचिव आरुषि मलिक का तबादला उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह के विभाग में राजस्थान स्मॉल इंडस्ट्री कॉरपोरेशन लिमिटेड (राजसीको) के निदेशक के पद पर किया गया है। उनकी भी डिप्टी सीएम से तालमेल नहीं बैठने की बात सामने आ रही थी। उद्योग मंत्री राज्यवर्धन के विभागों में भी अफसरों में बदलाव किया गया है। उनके विभाग में आरुषि मलिक राजसीको डायरेक्टर और शिवांगी स्वर्णकार रीको एमडी पद पर लगाया है। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के विभाग से डीएलबी निदेशक कुमार गौतम का तबादला वित्त राजस्व सचिव पद पर किया गया है।

Leave a Reply