जर्मनी के गुरुद्वारा साहिब में पहुंचा पंथप्रीत सिंह का मामला, उतरी पगडिय़ां
इटली। भाई पंथप्रीत सिंह के प्रचार को लेकर यूरोप भर में हो रहे विरोध के दौरान जैसे इटली में सिखों ने एक-दूसरे की पगडिय़ां उतारी, उसी तरह जर्मनी में भी पंथप्रीत सिंह के समर्थकों तथा टकसाली नेताओं के बीच प्रचार से पहले ही टकराव हो गया।
इस कारण सिखों में हाथापाई हो गई तथा उन्होंने एक-दूसरे की पगडिय़ां गुरुद्वारा साहिब के अंदर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में उतार दीं। सिखों के इस आपसी विवाद को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस की लगभग ४ टीमें गुरुद्वारा साहिब के अंदर जूतों तथा हैलमेट सहित दाखिल हुईं तथा सिखों को बाहर निकाला।
यह घटना बहुत ही ङ्क्षचताजनक है तथा सिख भाईचारे के लिए एक बुरी खबर है। प्रचारक, प्रबंधक व टकसाली अपनी जिद पूरी करने में लगे हुए हैं। मगर पंथ के नुक्सान को रोकने के लिए न शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आगे आ रही है व न ही संगत।