शराब के लिए 500 रुपये नहीं दिए तो नाती ने हंसिए से दादी का गला काटा

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर नाती ने दादी बुआ की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या की जांच शुरू कर दी. सुराग मिलने पर पुलिस ने आरोपी नाती को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया.

जबलपुर के सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम पौड़ा की घटना
दरअसल घटना जबलपुर जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम पौड़ा की है. यहां 1 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पौड़ा में 57 वर्षीय बुट्टन बाई कोल की हत्या कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और सिहोरा थाना प्रभारी को जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. जिसके लिए एक टीम का गठन किया गया.
पुलिस जांच के दौरान कुछ अहम सुराग मिले. शक के आधार पर महिला की हत्या में उसके रिश्ते के नाती संतोष कोल(27) को गिरफ्तार किया गया. आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल लिया. आरोपी ने बताया कि 28 फरवरी की रात वह शराब पीकर अपनी दादी के घर गया था. उसने दादी से 500 रुपये मांगे, लेकिन उन्होंने केवल 200 रुपये देने की पेशकश की. गुस्से में आकर उसने दादी का गला घोटा फिर हसियां से उनका गला काट दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त हंसिया किया बरामद
हत्या के बाद आरोपी ने मृतका के ब्लाउज में रखे 1200 रुपये निकाल लिए और अपनी मोटरसाइकिल से गांव दोहतरा भाग गया. इन पैसों से उसने पेट्रोल डलवाया और शराब खरीदी. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे की हंसिया बरामद कर लिया.
मामले में एडिशन एसपी सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते बताया "पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 315 बीएनएस भी जोड़ दी गई. उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है. साथ ही यह मामला एक दुखद पारिवारिक अपराध का उदाहरण है, जहां लालच और शराब के नशे ने एक निर्दोष महिला की जान ले ली."
 

Leave a Reply