राजा भैया पर गंभीर आरोप, भानवी सिंह ने कहा- ‘जान को खतरा’
उत्तर प्रदेश की चर्चित सीट कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया विधायक हैं. उनके परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. राजा भैया के खिलाफ उनकी पत्नी भानवी सिंह ने दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. एफआईआर के जरिए भानवी सिंह ने उन पर सालों से शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है. भानवी सिंह ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि इस हिंसा की वजह से उनके शरीर पर गंभीर चोटें आईं और अब उन्हें अपनी जान का डर है. उन्होंने अपनी सास सहित अपने ससुराल वालों पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया. उनका कहना है कि उन्होंने दुर्व्यवहार का सामना करने के बावजूद परिवार में शांति बनाए रखने और अपनी शादी को बचाने की कोशिश की. यही वजह थी कि कानूनी कार्रवाई करने से परहेज किया. हालांकि, उनके साथ दुर्व्यवहार बंद नहीं हुआ.
इससे पहले भानवी सिंह ने राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से भी ऐसी ही शिकायतें की थीं, लेकिन मामले को आगे नहीं बढ़ाया. अगस्त 2023 में भानवी सिंह ने एक फैमिली कोर्ट में हलफनामा दायर किया, जिसमें राजा भैया पर लगभग तीन दशकों से घरेलू हिंसा, दुर्व्यवहार और अवैध संबंधों का आरोप लगाया. पिछले कुछ सालों से राजा भैया और उनकी पत्नी अलग-अलग रह रही हैं. राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी कुमारी के खिलाफ मानसिक क्रूरता और परित्याग के आधार पर तलाक की अर्जी फैमिली कोर्ट में लगाई हुई है. उन्होंने नवंबर 2022 में तलाक की अर्जी दाखिल की थी.
राजा भैया और भानवी सिंह की कब हुई शादी?
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह बस्ती राजघराने की राजकुमारी हैं. उनका जन्म 10 जुलाई 1974 को बस्ती में हुआ. वह राजा कुंवर रवि प्रताप सिंह की 4 बेटियों में से तीसरे नंबर की बेटी हैं. भानवी सिंह की राजा भैया से साल 1995 में शादी हुई थी. राजा भैया और भानवी सिंह के चार बच्चे हैं. उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं. सबसे बड़ी बेटी का नाम राघवी कुमारी है और दूसरी बेटी का नाम बृजेश्वरी है. वहीं, बेटों का नाम शिवराज प्रताप सिंह और बृजराज प्रताप सिंह है.
राजा भैया के बेटों की राजनीति में दिलचस्पी
राजा भैया के दोनों बेटों की पढ़ाई ग्वालियर के मशहूर सिंधिया स्कूल से हुई है. इस स्कूल को देश के नामी स्कूलों में गिना जाता है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजा भैया के बेटों को सियासत करते हुए देखा जा सकता है क्योंकि वह कई कार्यक्रमों शामिल होते रहते हैं और जमीन पर लोगों से मुलाकात करते रहते हैं. सियासत में दोनों बेटों की दिलचस्पी है, जिसका जिक्र राजा भैया कर चुके हैं.