दिल्ली के फूल बजार में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Delhi Crime: दिल्ली के गाजीपुर इलाका एक बार फिर से बदमाशों की गोलीबारी से दहल उठी. इलाके के एक फूल मंडी के नजदीक देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से इलाके दहशत फैल गई है. लोगों ने पुलिस घटना की खबर दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान हो गई है, मगर ये हत्या क्यों हुई फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.
पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम रोहित था. वह गाजीपुर का ही रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक युवक के एक गोली लगी है, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट और हत्या का मुकदमा दर्ज किया मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल जा रहा है. पुलिस पता लग रही है कि हमलावर किस रूट से मौके पर पहुंचे थे और वारदात को अंजाम देकर किस रूट से फरार हुए हैं.
नाइट ड्यूटी से वापस लौट रहा था युवक
पुलिस ने बताया कि युवक रात में नाइट ड्यूटी से घर वापल लौट रहा था. दरअसल, रोहित चावड़ा नाम का युवक गाजीपुर कचरा घर में सुपरवाइजर की नौकर नौकरी करता था. पुलिस ने बताया कि युवक जब नाइट ड्यूटी करके लौट रहा था, तभी बेलोनो कार से कुछ बदमाश आए और युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाश तुरंत मौके से फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई. पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर रही है. साथ ही साथ पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है हगमलावर किधर से आए और किधर भागे. उसी के फॉलोअप से पुलिस बदमाशों को पड़ने की कोशिश कर रही है.