BREAKING: भूपेश बघेल के घर से निकला भारी मात्रा में कैश, ED ने मंगाई नोट गिनने की मशीन

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी में भारी मात्रा में नकदी मिलने का दावा किया जा रहा है। ईडी ने नकदी गिनने के लिए दो मशीनें मंगवाई हैं। ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े परिसरों से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और दस्तावेज भी जब्त किए हैं। सूत्रों के मुताबिक चैतन्य बघेल को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। यह छापेमारी छत्तीसगढ़ में कथित 2100 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़ी है। ईडी ने राज्य में 14 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया है। बघेल समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन भी किया, जिसके चलते इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply