कांग्रेस नेता के ठिकानों पर IT की छापेमारी, खंगाले जा रहे दस्तावेज, पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव के हैं करीबी
भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर छापेमारी के बीच अब आयकर IT विभाग की टीम ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि विभाग ने पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी कांग्रेस नेता के ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने दुकान और घर पर छापेमारी की है। सिंहदेव के करीबी माने जाने वाले प्रदेश कांग्रेस महासचिव दुतेंद्र मिश्रा कल्याण ट्रेडर्स के संचालक हैं। बताया जा रहा है कि आयकर में गड़बड़ी की शिकायत पर टीम ने कार्रवाई की है।
फिलहाल टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। छापेमारी का अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जांच जारी है। बताया जा रहा है कि करीब 15 लोगों की टीम लगातार उनके घर की जांच कर रही है। सूत्रों की मानें तो आईटी ने कई जगहों पर छापेमारी की है। हालांकि इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कई अन्य जगहों पर कार्रवाई की गई है।