ब्रज में होली की रौनक, श्रीकृष्ण और राधा जी की सतरंगी पोशाकों की हो रही धूम
आगरा: ब्रज में होली का त्योहार नटखट कृष्ण-कन्हैया को सबसे प्रिय है. इस दिन वे सखाओं के साथ राधा रानी को रंग लगाने जाते हैं, इसलिए भक्त भी कान्हा जी और राधा रानी को रंग-बिरंगी पोशाकों से सजाते हैं. इसी कारण बाजार में लड्डू गोपाल के लिए विशेष पोशाक, श्रृंगार, नन्हीं पिचकारी और बाल्टी की खूब मांग देखी जा रही है.
पंखों वाली सतरंगी पोशाकों की बढ़ी मांग
रावतपाड़ा स्थित श्री मनःकामेश्वर महादेव मंदिर के पास दुर्गा पूजन सामग्री की दुकानों पर श्रद्धालु श्रीकृष्ण और राधा जी की थीम वाली पोशाकें खरीदने उमड़ रहे हैं. दुकानदार राजीव शर्मा ने बताया कि इस साल 50 रुपये से 500 रुपये तक की सतरंगी पोशाकें उपलब्ध हैं. खासकर सतरंगी पंखों वाली पोशाक भक्तों की पहली पसंद बन रही है. इसके अलावा, कान्हा जी के लिए “हैप्पी होली” लिखे रंग-बिरंगे कुर्ते भी बाजार में आए हैं, जिन्हें भक्त खूब पसंद कर रहे हैं. इस होली पर लोग अपने लड्डू गोपाल जी को विशेष रूप से सजाना-संवारना चाहते हैं.
नन्हीं पिचकारी और बाल्टी की मांग में इजाफा
ब्रज में हर घर में होली की शुरुआत लड्डू गोपाल को रंग लगाकर की जाती है. भक्त उन्हें पुत्र स्वरूप मानकर पूजते हैं. इस बार बाजार में कान्हा जी के लिए नन्हीं पिचकारी और बाल्टी भी उपलब्ध हैं. दुकानदारों के अनुसार, मेटल की बाल्टी और पिचकारी 50 से 250 रुपये प्रति सेट में मिल रही हैं, जबकि चांदी की पिचकारी और बाल्टी 250 से 1500 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं.