काजोल की हॉरर मूवी ‘मां’ का पहला पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

साल 2024 हॉरर फिल्मों के लिहाज से बहुत खास रहा। अजय देवगन और आर माधवन स्टारर शैतान मूवी आई, वो सुपरहिट रही, फिर मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया और फिर स्त्री 2 का खौफ दिखा। अब 2025 में भी हॉरर फिल्मों की बाढ़ आने वाली है। अक्षय कुमार से लेकर संजय दत्त तक जैसे सितारे भूत और भूतनियों से लड़ने के लिए तैयार हैं। अब इस लिस्ट में काजोल का नाम भी जुड़ गया है।

जी हां, काजोल अब हॉरर फिल्म करने जा रही हैं। सुपरनैचुरल थ्रिलर जॉनर में उनका डेब्यू होगा, वो भी अजय देवगन निर्मित फिल्म 'मां' से। हाल ही में, काजोल की फिल्म से जुड़ा पहला पोस्टर जारी किया गया, साथ ही बताया गया कि यह फिल्म कब दस्तक देने वाली है। 

काजोल का मां मूवी से पहला पोस्टर आउट
तीन साल बाद काजोल सिनेमाघरों में मां फिल्म के साथ दस्तक देने वाली हैं। यूं तो इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा थी, लेकिन अब आखिरकार पहला पोस्टर भी जारी हो गया है। सोमवार को काजोल ने अपनी फिल्म मां से अपना पोस्टर जारी किया है जिसमें वह इंटेंस लुक में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपने बच्चे को सीने से लगाया है और उनकी व उनकी बेटी की आंखों में डर साफ-साफ दिख रहा है। पोस्टर के एक साइड बुरी शक्ति है और दूसरी साइड मां काली हैं।

कब रिलीज होगी मां मूवी?
पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "नरक यहीं है… देवी भी यहीं है।" बात करें फिल्म की रिलीज डेट की तो यह सिनेमाघरों में इसी साल 27 जून को दस्तक देने वाली है। अभी तक कोई भी फिल्म काजोल की मूवी को टक्कर नहीं दे रही है। हालांकि, 20 जून को राजकुमार राव स्टारर एक्शन थ्रिलर मालिक आ रही है, जो अगर चल गई तो शायद काजोल के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। 

काजोल की मूवी मां की स्टार कास्ट
विशाल फुरिया के निर्देशन में बन रही फिल्म मां की कहानी साईविन क्वाड्रास ने लिखी है। देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन और ज्योति देशपांडे कर रहे हैं। फिल्म में काजोल के अलावा अहम भूमिका में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सुरज्यशिखा दास, यानिया भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरिन शर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे। 

Leave a Reply