बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री भक्तों पर बरसाएंगे रंग, आज से तीन दिनों तक चलेगा महोत्सव 

छतरपुर: देश के जाने माने कथा वाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीरश्वर धीरेन्द्र शास्त्री भक्तों पर रंग बरसाने की तैयारी में हैं. बिहार से कथा करके लौटे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने धाम पर होली की घोषणा करते हुए बताया कि बालाजी को रंग गुलाल अबीर समर्पित किया जाएगा और 3 दिनों तक बागेश्वर धाम में होली खेली जाएंगी. बागेश्वधाम के होली समारोह में देशभर की जानीमानी हस्तियां भी शामिल होंगी.

तीन दिवसीय होली महोत्सव आज से
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र बागेश्वर धाम में होली महा महोत्सव होगा. महोत्सव की शुरुआत आज बुधवार से हो रही है. बालाजी सरकार को रंग गुलाल समर्पित करने के साथ ही महोत्सव की शुरुआत होगी. महोत्सव के पहले दिन जानी-मानी कथा वाचिका चित्रलेखा जी शामिल हो रही हैं. वहीं तीसरे दिन प्रख्यात कथा वाचिका प्राची देवी बागेश्वर धाम पधारेंगीं. महोत्सव में क्षेत्रीय कलाकारों व देश भर से आने वाले कलाकारों द्वारा यहां प्रस्तुतियां दी जाएंगी.

'सनातन धर्म के सभी पर्व खुशियां बिखेरते हैं'
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देश भर के बागेश्वर धाम प्रेमियों और भक्तों को रंगों के पर्व होली की अनंत शुभकामनाएं देते हुए सबकी मंगल कामना की है. उन्होंने कहा, '' बागेश्वर धाम में बुधवार से तीन दिवसीय होली महा महोत्सव की शुरुआत हो रही है. कहते हैं जीवन में रंग नहीं है तो फिर वह जीवन किस काम का. सनातन धर्म के सभी पर्व जीवन में उल्लास और खुशियां बिखरते हैं. रंगों का पर्व होली हर साल लोगों द्वारा अनूठे अंदाज में मनाया जाता है. बागेश्वर धाम में भी विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली का विशाल आयोजन हो रहा है. इस महोत्सव में जहां देश भर के बागेश्वर धाम से शिष्य मंडल के सदस्य आएंगे तो वहीं बागेश्वर धाम से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के लोग भी शामिल होंगे.
 

Leave a Reply