पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता, दिल्ली-NCR में अगले तीन दिन होगी बारिश और मौसम रहेगा खुशनुमा

दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटे के दौरान बादलों की आवाजाही की वजह से तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. अधिकतम तापमान अभी तक 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जोकि अब 34 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर आरके जेनामणि के मुताबिक आज रात से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर कल 13 मार्च से दिखना शुरू हो जाएगा. पश्चिमी विक्षोभ 13, 14 और 15 मार्च को नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली और गुड़गांव में बारिश करेगा. हालांकि बारिश बेहद हल्की होगी, लेकिन बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है.

मौसम विज्ञान विभाग की मॉनिटरिंग

उन्होंने बताया कि आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद का 33 डिग्री सेल्सियस, गुड़गांव और नोएडा का 34 डिग्री सेल्सियस से करीब रहेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल रात का तापमान भी अब बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली में रात का तापमान आज 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव की बात करें तो नोएडा का 20, गाजियाबाद और गुड़गांव का 19 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रह सकता है. साथ में ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आज से लेकर 17 मार्च तक पूरे दिल्ली एनसीआर में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. यानी धूप हल्की रहेगी और बादल आते जाते रहेंगे. हल्की ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं, जिस वजह से मौसम सुहावना बना रहेगा. होली के दिन भी मौसम सुहावना रहेगा. हल्की बारिश बीच में रुक-रुक कर होती रहेगी. उन्होंने बताया कि 17 मार्च तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. मौसम में कोई खास बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. साथ ही तापमान भी फिलहाल स्थिर रहेगा. तीन से चार दिन की बारिश में तापमान में बहुत भारी गिरावट नहीं होगी. उन्होंने बताया कि अब 17 मार्च के बाद ही मौसम में कोई बड़े बदलाव हो सकते हैं. फिलहाल मौसम विज्ञान विभाग इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है और मौसम पूर्वानुमान केंद्र की ओर से जल्द ही 17 मार्च के बाद कैसा रहेगा मौसम इस रिपोर्ट जारी की जाएगी.

आज का तापमान

शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQI
दिल्ली34/19386
नोएडा34/20159
गाजियाबाद33/19169
गुरुग्राम34/19160

 

Leave a Reply