अंतरिम डिविडेंड का ऐलान; नवरत्न रेलवे पीएसयू द्वारा डिविडेंड का एलान, टूटते बाजार में दिया निवेशकों को ऐसा गिफ्ट

रेलटेल कॉरपोरेशन: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए दूसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। कंपनी के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में 10 प्रतिशत लाभांश को मंजूरी दे दी है। साथ ही इसके लिए रिकॉर्ड तिथि की भी घोषणा की गई है। 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के मुनाफे में 4.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। साथ ही राजस्व में 14.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 1 प्रतिशत से अधिक के सुधार के साथ बंद हुआ।

1 रुपये प्रति शेयर लाभांश की घोषणा

रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की नियामक फाइलिंग के अनुसार, कंपनी के निदेशक मंडल ने पेड अप कैपिटल शेयर पूंजी के 10% की दर से दूसरा अंतरिम लाभांश (1 रुपये प्रति शेयर) घोषित किया है। कंपनी ने इस लाभांश के लिए 02 अप्रैल 2025 को "रिकॉर्ड तिथि" तय की है। यानी इस दिन जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही लाभांश मिलेगा। लाभांश वारंट का भुगतान 9 अप्रैल 2025 को या उसके बाद किया जाएगा।

मुनाफा 62 करोड़ रुपये से बढ़कर 65 करोड़ रुपये हुआ

वित्त वर्ष 2025 की सितंबर-दिसंबर तिमाही में रेलटेल का मुनाफा बढ़कर 65 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 62.1 करोड़ रुपये था। तीसरी तिमाही में आय 668.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 768 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का परिचालन लाभ पिछले साल की समान अवधि के 129.7 करोड़ रुपये की तुलना में 6.6% घटकर 121 करोड़ रुपये रह गया। साथ ही मार्जिन 19.4 प्रतिशत से गिरकर 15.8% हो गया है।

शेयर लाल निशान में बंद

रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर बीएसई पर 1.31% और 3.85 अंकों की गिरावट के साथ 289.20 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई पर यह 1.09% यानी 3.20 अंकों के सुधार के साथ 289.45 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 617.80 रुपए और 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 265.50 रुपए रहा है। पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयर में 38.66% की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक साल में इसमें 25.25% की गिरावट आई है। कंपनी का मार्केट कैप 9.28 हजार करोड़ रुपए है।

Leave a Reply