बिहार में रंगदारी ना मिलने पर मजदूर को गोलियों से भून डाला, दो गिरफ्तार
बिहार के खगड़िया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अपराधियों ने चिमनी भट्ठा पर काम रहे एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान यूपी के उन्नाव जिले के जेरा मौरावां निवासी राम किशुन के 61 वर्षीय पुत्र शंकर लाल के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है.
इस वारदात के पीछे की वजह रंगदारी टैक्स बताया जा रहा है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जिस मजदूर को गोली मारी गई है, वो मजदूर था. वह उत्तर प्रदेश का मूल निवासी बताया जा रहा है. मृतक का नाम शंकर लाल है. उसे तीन गोलियां मारी गई हैं, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
पुलिस ने दो बदमाशों को किया अरेस्ट
पुलिस के मुताबिक, चिमनी भट्ठा के संचालक के द्वारा रंगदारी की राशि नहीं दिए जाने के विरोध में बदमाशों ने उसके मजदूर को टारगेट किया. इधर इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना गंगौर की है. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम राजू पासवान और धर्मेंद्र पासवान हैं.
पुलिस के सामने दोनों बदमाशों ने अपना गुनाह भी कबूल लिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक कट्टा, 21 कारतूस और तीन खोखा बरामद हुआ है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि रंगदारी नहीं देने के विरोध में वारदात को अंजाम दिया गया है. बदमाश मजदूर की हत्या करके चिमनी मालिक को दहशत में लाना चाहते थे.
मृतक उन्नाव का रहने वाला
जांच में पता चला है कि चिमनी मालिक से रंगदारी मांगी गई थी. लेकिन चिमनी मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस से कभी नहीं की. मृतक यूपी के उन्नाव जिला का रहने वाला था. वहीं होली के ठीक पहले जिले में हत्या से इलाके में सनसनी है. वहीं पुलिस की मानें तो घटना में शामिल सभी बदमाश जल्द सलाखों के पीछे होंगे. पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है.