दिल्ली मेट्रो: होली के दिन सुबह 6 से 2.30 बजे तक नहीं चलेगी मेट्रो, जानिए नया टाइम टेबल

 नई दिल्ली: होली के कारण शुक्रवार को सुबह छह बजे से दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो का परिचालन बंद रहेगा। ताकि मेट्रो के कर्मचारी अपने परिवार के साथ होली मना सकें।
इसके बाद दोपहर ढाई बजे से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी कारिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। इसलिए दोपहर ढाई बजे से यात्री मेट्रो में सफर कर सकेंगे। इस बाबत दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने दो दिन पहले ही सूचना जारी लोगों को जानकारी दी थी।

नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो की समय सारणी में भी बदलाव
होली के दिन ना सिर्फ दिल्ली मेट्रो बल्कि नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो की समय सारणी में बदलाव हुआ है। बता दें यह मेट्रो सेवा शुक्रवार दोपहर दो बजे शुरू की जाएगी। दो बजे के बाद प्रत्येक 15-15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेगी। दो बजे एक साथ दोनों टर्मिनल (नेाएडा सेक्टर-51 व ग्रेटर नोएडा स्थित डिपो स्टेशन) से मेट्रो चलेगी। ताकि आने जाने वाले मुसाफिरों को दिक्कत न हो। बता दें नोएडा में एक्वा लाइन का संचालन नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) द्वारा किया जाता है। रोजाना करीब करीब 70 हजार के आसपास मुसाफिर मेट्रो में सफर करते हैं।

दो युवतियों का डांस करते दो वीडियो इंटरनेट पर वायरल
वहीं पर दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन के स्टेशन पर दो युवतियों का डांस करते अलग-अलग दो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। दोनों युवतियां चेहरे पर रंग लगाकर भोजपुरी व हिंदी गाने पर डांस करती दिख रही हैं। लोग इसे अश्लील व आपत्तिजनक बताते हुए दोनों युवतियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक वीडियो में एक युवती अगले डांस करती दिख रही है। दूसरे वीडियो में मेट्रो स्टेशन पर दोनों युवतियां डांस करती दिख रही हैं। आसपास स्टेशन कई यात्री भी खड़े हैं। पिछले वर्ष भी होली में मेट्रो में अश्लील डांस करते दो युवतियों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था।

Leave a Reply