नवरात्रि खत्म होने के बाद जरूर करें ये 5 काम, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि, सालभर बनी रहेगी मां दुर्गा की कृपा

पूरे देश में इस समय चैत्र नवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है. माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जा रही है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन विधि-विधान से घटस्थापना की जाती है. माना जाता है कि जिस घर में घटस्थापना होती है, वहां मां दुर्गा स्वयं पधारती हैं और घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है, लेकिन कई लोग नवरात्रि समाप्ति के बाद कलश को लेकर कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिससे मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं और आपकी पूरी नवरात्रि निष्फल हो सकती है. आइए जानते हैं कि नवरात्रि समाप्ति के बाद कलश का क्या करना चाहिए, देवघर के ज्योतिषाचार्य से…

30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और 7 अप्रैल को इसका समापन होगा. इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा धूमधाम से और विधि-विधान के साथ की जाएगी. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना में जैसे नियमों का ध्यान रखना आवश्यक होता है, वैसे ही विसर्जन के दौरान भी कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है, अन्यथा मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं.

विसर्जन के दौरान इन बातों का ध्यान रखें
नवरात्रि समाप्ति के बाद जब भी कलश हटाएं, तो कलश में रखे जल का छिड़काव पूरे घर में कर लें और बचे जल को तुलसी के पौधे में डाल दें. यह शुभ माना जाता है और इससे घर से नकारात्मक प्रभाव समाप्त हो जाता है. अगर मिट्टी का कलश है, तो उसे जल में प्रवाहित कर दें और उस मिट्टी के कलश को दोबारा किसी पूजा में उपयोग न करें.

जल में प्रवाहित कर दें नारियल
कलश के ऊपर रखा नारियल नवरात्रि समाप्ति के बाद जल में प्रवाहित कर दें या लाल कपड़े में बांधकर अपने पूजा घर में रख लें. इससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. भूलकर भी उस नारियल को प्रसाद के रूप में ग्रहण न करें, अन्यथा मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं.

तिजोरी में रखें सिक्का
कलश में एक सिक्का भी डाला जाता है. नवरात्रि समाप्ति के बाद उस सिक्के को लाल कपड़े में बांधकर अपने घर या दुकान की तिजोरी में रख लें, इससे हमेशा आर्थिक उन्नति होगी.

ईशान कोण में रखें अक्षत
पूजा-पाठ में अक्षत का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि समाप्ति के बाद कलश हटाने के बाद अक्षत को लाल कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर बांध दें. यह उपाय आपको हर बुरी नजर से बचाएगा.

Leave a Reply