नई तबादला नीति अभी भविष्य की बात है: मंत्री का स्पष्ट बयान

नर्मदापुरम: भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार विभिन्न संगोष्ठी, संवाद जैसे अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि आने वाली पीढ़ी को लोगों के इतिहास की जानकारी लग सके. इसी कार्यक्रम के चलते मंगलवार को भाजपा कार्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर संगोष्ठी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.

नीति आएगी जब पता चलेगा, अभी तो भविष्य है
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह पहुंचे. उन्होंने शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अटैचमेंट को लेकर बताया कि, ''शिक्षकों की आदत बदलने के लिए ही समय-समय पर शिक्षकों के अटैचमेंट कैंसिल किए जाते हैं.'' इस दौरान नई तबादला नीति के प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि, ''नीति आएगी जब पता चलेगा, अभी तो भविष्य में है.''

अंबेडकर के जीवन पर विचार गोष्ठी
मंत्री रावत उदय प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि, ''भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से अभियान चल रहा है. जिसमें अलग-अलग विषयों पर संवाद कार्यक्रम संगोष्ठी कार्यक्रम हो रहा रहे हैं. जन जागरण जैसी चीज समाज के नौजवानों को और आने वाली पीढ़ी को समय रहते पता चलना चाहिए. इसके चलते नर्मदापुरम में हमारे संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर विचार गोष्ठी आयोजित की गई. उनके विचार, उनके कार्य पद्धति, देश के लिए उनका योगदान, विषम परिस्थितियों में देश में रहकर राष्ट्र निर्माण में उनकी क्या भूमिका रही है, उसको लेकर संवाद किया.''

इसलिए होते हैं शिक्षकों के अटैचमेंट कैंसिल
उन्होंने शिक्षा विभाग में हो रहे अटैचमेंट को लेकर बताया कि, ''समय-समय पर आवश्यकता के हिसाब से शिक्षकों को अटैच किया जाता है. अभी जैसे कोई अभियान चल रहा है, कुछ फीडिंग करना है, कंप्यूटर में कंप्यूटर एक्सपर्ट टीचर हैं तो कुछ समय के लिए उनका उपयोग करने के लिए अटैचमेंट किया जाता है. लेकिन यह आदत का दुरुपयोग ना हो इसलिए बीच-बीच में सारे अटैचमेंट कैंसिल कर दिए जाते हैं. इसी को लेकर पिछले दिनों भी हुआ है.'' उन्होंने बताया कि ''हमारे द्वारा यथासंभव कोशिश होती है कि शिक्षण व्यवस्था शिक्षक के जिम्मे हो बाकी अन्य काम आउटसोर्स के माध्यम से कराया जाए.''
जिले में लंबे समय से संभागीय मुख्यालय में आरटीओ अधिकारी न होने को लेकर उन्होंने बताया कि, ''जिनका यहां स्थानांतरण हुआ है, उन्होंने ज्वाइन नहीं किया है, इसको लेकर कार्यवाही की जा रही है. एक दो दिन में इसकी व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान उनसे नई तबादला नीति पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ''नीति आएगी जब पता चलेगा, अभी तो भविष्य में हैं.''
 

Leave a Reply