POK पर फिर गरमाई सियासत, MLA बोले – ‘अब वक्त है पाकिस्तान को करारा जवाब देने का’
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरा देश गुस्से से उबल रहा है। वहीं जिन पर्यटकों की इस हमले में मौत हुई है। उनके गांवों में शोक छाया है। ग्रामीण परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। इस हमले में हरियाणा के करनाल निवासी भारतीय नौ सेना में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी मारे गए हैं। उनकी तीन दिन पहले ही शादी हुई थी। इसके बाद वो पत्नी के साथ हनीमून मनाने के लिए कश्मीर गए थे। जहां आतंकियों ने उनका नाम पूछकर उन्हें गोली मार दी। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत से करनाल में शोक छाया है। बुधवार को करनाल विधायक जगमोहन आनंद ने विनय के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से एक मांग भी की।
करनाल विधायक ने पीएम मोदी से की अपील
दूसरी ओर पहलगाम आंतकवादी हमले में मारे गए भारतीय नौ सेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे करनाल विधायक जगमोहन आनंद ने पीएम मोदी से POK को भारत में शामिल करने की मांग उठा दी। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा “इस दुखद घटना की जितनी निंदा की जाए कम है।”
विधायक जगमोहन आनंद ने आगे कहा “मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि जिस धरती से आतंकवाद पनप रहा है, उसे सबक सिखाने का समय आ गया है। POK को भारत का हिस्सा बनाया जाना चाहिए ताकि देश को यह संदेश मिले कि देश में एक सक्षम सरकार है… ऐसी क्रूर हत्याओं के लिए भगवान भी हमलावरों को माफ नहीं करेगा। कश्मीर के लोगों को भी सड़कों पर उतरकर इस घटना के खिलाफ एकजुट होना होगा क्योंकि उनकी आजीविका भी प्रभावित हुई है।”
हनीमून पर गए थे… आतंकियों की गोली ने छीन ली नई जिंदगी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में हरियाणा के करनाल निवासी नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहीद हो गए। इस हमले से तीन दिन पहले ही उनकी शादी हुई थी। विवाह, पगफेरे और रिसेप्शन के बाद वे अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने के लिए कश्मीर पहुंचे थे। लेकिन यह यात्रा उनकी जिंदगी की आखिरी यात्रा साबित हुई। आतंकियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। पति की मौत के बाद से विनय की पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है।
जैसे किसी की नज़र लग गई…
विनय नरवाल के पड़ोस में रहने वाली सीमा ने बताया “विनय की शादी अभी तीन दिन पहले ही बड़े धूमधाम से हुई थी। पूरे मोहल्ले में पूरे 10 दिनों तक जश्न का माहौल था। विनय बहुत प्यारा लड़का था। उसने इंजीनियरिंग की थी और फिर नेवी की परीक्षा पास करके क्लास वन ऑफिसर बना। वह और उसकी पत्नी स्विट्जरलैंड में हनीमून की योजना बना रहे थे, लेकिन छुट्टी नहीं मिलने पर वे कश्मीर चले गए। सब कुछ जैसे एक बुरे सपने की तरह हुआ। मुझे कल रात ही घटना की जानकारी मिली। मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि उसके परिवार पर क्या बीत रही होगी” उन्होंने बताया कि विनय की जुड़वां बहन और पिता, उनका पार्थिव शरीर लाने के लिए कश्मीर रवाना हो चुके हैं।
मुझे भी मार दो…विनय की मौत पर बार-बार बेसुध हो रही पत्नी
घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विनय की पत्नी की चीख पुकार सुनाई देती है। वह आतंकियों से गिड़गिड़ाते हुए कहती है, “उसे मार दिया, तो मुझे भी मार दो।” इसके जवाब में आतंकवादी बोलता है “तुम्हें ज़िंदा छोड़ रहे हैं, ताकि मोदी को जाकर बता सको कि क्या हुआ।” हमले के दौरान आतंकी पुलिस की वर्दी में थे। जिससे पहले-पहले किसी को शक नहीं हुआ। लेकिन फिर उन्होंने हिंदू पर्यटकों की पहचान पूछकर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई। चीख-पुकार और खून से सनी जमीन ने कश्मीर की वादियों को मातम में बदल दिया। पहलगाम के बैसरन इलाके में हुए इस आतंकवादी हमले में लगभग 28 पर्यटकों की जान चली गई। जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। उनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं हमले के 24 घंटे बाद पीड़ितों की कहानियाँ सामने आने लगी हैं। जो दिल दहला देने वाली हैं। पूरा देश इस जघन्य कृत्य पर शोक और गुस्से में है।
भारतीय नौ सेना बोली-हम परिवार के साथ एकजुटता से खड़े
भारतीय नौ सेना के एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने कहा “CNS और भारतीय नौसेना के सभी कार्मिक लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की दुखद मृत्यु से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं, जो पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए। हम इस अकल्पनीय दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। भारतीय नौसेना भी हिंसा के इस जघन्य कृत्य में अपनी जान गंवाने वाले अन्य सभी लोगों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ी है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।”