निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि पर AAP का फूटा गुस्सा, कहा – ‘पैरेंट्स परेशान, सरकार चुप क्यों?’
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की फीस के मुद्दे पर रेखा गुप्ता सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पैरेंट्स फीस वृद्धि पर लगाम लगाने की मांग को लेकर धक्के खाने को मजबूर हैं. पैरेंट्स को दिल्ली सरकार से सिर्फ मायूसी मिल रही है. सोमवार को फीस वृद्धि पर रोक लगाने की मांग को लेकर पैरेंट्स सीएम रेखा गुप्ता से मिलने पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया.
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो एक्स पर साझा करते हुए कहा कि सरकार ने मिडिल क्लास का क्या हाल कर दिया है, इन पैरेंट्स को देखकर समझा जा सकता है. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों के मालिकों और भाजपा सरकार के बीच मिलीभगत साफ़ है. उन्होंने कहा कि अभिभावक परेशान हैं लेकिन सरकार अभिभावकों हित में कुछ भी नहीं कर रही है.
आप ने सीएम रेखा गुप्ता पर लगाये आरोप
उधर, आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक्स पर कहा कि निजी स्कूल शैक्षणिक सत्र के बीच में ही फीस बढ़ा रहे हैं. इससे यह साफ है कि भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार ने निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की हरी झंडी दे दी है.
उन्होंने कहा कि अभिभावक गुहार लगा रहे हैं. प्राइवेट स्कूलों की तरफ से उनके पास फीस वृद्धि को लेकर मेल भेजा गया है. उस मेल में यह भी लिखा गया है कि स्कूल फीस वृद्धि के बारे सभी संबंधित अधिकारियों और विभागों को पता है. दिल्ली आतिशी ने अभिभावकों को भेजे गए मेल को एक्स पर साझा किया है और सवाल उठाये कि मनमाना फीस बढ़ा रहे प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.
बीेजपी के दावे हुए फेल- आम आदमी पार्टी
आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार ने दावा किया था कि दिल्ली में इन प्राइवेट स्कूलों की मनमानी नहीं चलने देंगे. अध्यादेश लेकर आएंगे लेकिन जिस तरह से दिल्ली की ट्रिपल इंजन की सरकार ने अध्यादेश को दिल्ली वालों से छुपा कर रखा है, इससे साफ है कि भाजपा और इन प्राइवेट स्कूलों की मिलीभगत जरूर है.