बिना सबसिडी बंद हो जाएगी मस्क की दुकान, ट्रंप की खुली धमकी, कहा… पढ़ें पूरी खबर
वाशिंगटन, अरबपति एलन मस्क और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच लड़ाई बढ़ती जा रही है। ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर शुरू हुए विवाद में दोनों एक दूसरे को धमकियां दे रहे हैं। एलन मस्क के वन बिग ब्यूटीफुल बिल को घटिया बताने और नई पार्टी बनाने की बात कहने के बाद ट्रंप ने पलटवार किया है। ट्रंप ने एलन मस्क की कंपनियों की सबसिडी में कटौती की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ तो मस्क को बिजनेस छोडक़र दक्षिण अफ्रीका वापस जाना पड़ जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कहा कि एलन को शायद इतिहास में किसी भी इनसान से ज्यादा सबसिडी मिलती है। बिना सबसिडी के उनको अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ्रीका जाना होगा।
सबसिडी रुकी तो फिर रॉकेट लांच, सेटेलाइट या इलेक्ट्रिक कार उत्पादन नहीं हो सकेगा। इतना ही नहीं ट्रंप ने डीओजीई के कामकाज की जांच की बात भी कह दी है, जिसका कमान उन्होंने प्रेजिडेंट बनने के बाद मस्क को सौंपी थी। ट्रंप ने एलन मस्क को उनके कारोबार को चोट पहुंचाने की धमकी देने के साथ ही यह भी याद दिलाने की कोशिश की है कि वह अमेरिकी नहीं है। उन्होंने एलन मस्क को साउथ अफ्रीका लौटाने की बात कही है, जहां उनका जन्म हुआ था। मस्क साउथ अफ्रीका से कनाडा आए और फिर अमरीका शिफ्ट हुए।
एलन मस्क का पलटवार; सबसिडी काट दो, मैं तैयार हूं
डोनाल्ड ट्रंप की सबसिडी खत्म कर अमरीका छोडऩे की धमकी पर टेक अरबपति एलन मस्क ने जवाब में ट्रंप को चुनौती देते हुए कहा कि सब कुछ काट दो, मैं तैयार हूं। मस्क ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि मैं सच में कह रहा हूं, सब कुछ काट दो अभी। उन्होंने साफ कहा कि वह किसी सबसिडी पर निर्भर नहीं हैं।