न्याय न मिलने पर छात्रा का खौफनाक कदम: अश्लील वीडियो से परेशान होकर कर ली खुदकुशी

बिहार के मुजफ्फरपुर से आत्महत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां आबरू बचाने की गुहार नहीं सुनी जाने थाने से लौटी 9वीं की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल रहे युवक के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची थी, लेकिन घंटों थाने में बैठने के बाद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो घर लौट आई. इसके बाद उसने घर आकर आत्मघाती कदम उठकर खुद को खत्म कर लिया.

मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग युवती का एक युवक ने चोरी छिपे अश्लील वीडियो बना लिया था. वह उसे वीडियो करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था. इस बात से युवती काफी परेशान हो गई थी. सोमवार को वह आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए पारु थाना पहुंची थी. करीब 2 घंटे तक उसने थाने में बैठकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने उसकी बात नहीं सुनी.

फांसी लगाकर की आत्महत्या

मामला दर्ज नहीं होने से निराश होकर युवती घर लौट आई और फिर गले में दुपट्टा बांधकर आत्महत्या कर ली. पुलिस कार्रवाई न होने से निराश होकर युवती के आत्महत्या की जानकारी होते ही परिजन और गांव वालों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ फूट पड़ा. गुस्साए गांव वालों पर आगजनी कर जाम कर दिया. साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अनियंत्रित स्थिति को देखते ही कई थानों की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई.

SDPO ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

पुलिस ने गुस्साए गांव वालों पर लाठीचार्ज कर मामला को शांत कराया. सूचना मिलते ही मौके पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन भी पहुंच गए थे. उन्होंने मामले की जांच और कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. साथ ही मृतका की मां के बयान दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.

जानें क्या है मामला

मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती को प्रेमजाल में फंसाकर आरोपी दीपक ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए थे. वह उसे लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल देकर मनमानी कर रहा था. सोमवार को आरोपी दीपक युवती को फोन कर सरैया बसैठा बाजार के होटल में चलने का दबाव बना रहा था. लोगों ने दोनों को पकड़कर परिजनों को सौंप दिया था.

परिजन का आरोप है कि वह अपनी बेटी को लेकर शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाने गए थे. हालांकि, दो घंटे बीत जाने के बाद पुलिस ने मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया. इसके बाद युवती ने फांसी लगा ली थी.

Leave a Reply