मानसून की तूफानी दहाड़ से शहर बने दरिया, आधे मध्य प्रदेश में अलर्ट, हाईवे बंद
भोपाल: मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटों में भोपाल, नर्मदापुरम, गुना, शिवपुरी और नीमच समेत 20 से अधिक जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई है. नीमच में बुधवार सुबह 4 बजे से ही जारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके कारण नीमच-कोटा हाईवे को बंद कर दिया गया है. वहीं, भोपाल के बैरसिया में पार्वती नदी भी उफान पर बह रही है, जिससे जिला प्रशासन ने बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग को भी पूर्णतः बंद कर दिया है.
जुलाई में 13 प्रतिशत अधिक बारिश की चेतावनी
जून महीने में पूरे मध्य प्रदेश में सामान्य और इससे अधिक बारिश दर्ज की गई है. जबकि शाजापुर में 33 प्रतिशत कम बारिश हुई है. बाकी स्थानों पर 44 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. वहीं, जुलाई महीने में सामान्य और इससे अधिक बारिश होने की संभावना है. जिससे प्रदेश का तापमान सामान्य और इससे कम रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि, ''मध्य प्रदेश में इस महीने में 13 प्रतिशत अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है.''
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बुधवार को रतलाम, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में अति से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यहां 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना है. इसके साथ ही भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, शिवपुरी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, पन्ना, निवाड़ी और मैहर जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. यहां 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.
3 जुलाई को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
3 जुलाई को मौसम विभाग ने 21 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें विदिशा, नीमच, गुना, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, पन्ना, दमोह और छतरपुर जिले शामिल हैं. यहां 2.5 इंच से 4.5 इंच तक बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार हवाएं भी चलेंगी.
4 जुलाई को ऐसा रहेगा मौसम
4 जुलाई को सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, जबलपुर, पन्ना और दमोह में अतिभारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि रतलाम, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, झाबुआ, धार, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
5 जुलाई को 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
विदिशा, रायसेन, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, सतना, उमरिया, कटनी, सिवनी, मंडला, दमोह और सागर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां 8 इंच तक बारिश होने की संभावना है. साथ ही विदिशा, रायसेन, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, सतना, उमरिया, कटनी, सिवनी, मंडला, दमोह, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.