26.80 लाख में बिके संजू सैमसन, कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने बनाया सबसे महंगा खिलाड़ी

भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग 2025 सीजन में इतिहास रच दिया है. वो इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. केरल क्रिकेट लीग 2025 के ऑक्शन में जैसे ही संजू सैमसन का नाम लिया गया वैसे ही कुछ टीमों ने उन पर बोली लगाना शुरू कर दिया. हालांकि आखिर में उन्हें कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने अपनी टीम में शामिल किया. कोच्चि ने संजू को 26.80 लाख रुपए में खरीदा. बता दें कि, संजू सैमसन की बोली 5 लाख रुपए से शुरू हुई थी.

संजू सैमसन पर खर्च कर दिया अपना आधा पर्स
इस ऑक्शन में सभी टीमों के पास खिलाड़ियों पर खर्च करने के लिए 50-50 लाख रुपए हैं. संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए त्रिसूर टाइटंस 20 लाख तक बोली ले गए थे. उन्हें लगा कि भारतीय खिलाड़ी उनकी टीम से खेलेगा लेकिन कोची ब्लू टाइगर्स ने अपने टोटल पर्स की 50% से ज्यादा की रकम खर्च कर दी और उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को 26.80 लाख रुपए में खरीदा. संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने के बाद कोच्चि के पर्स में सिर्फ 23.2 लाख रुपए ही बचे.

केरल क्रिकेट लीग के पहले सीजन में संजू सैमसन लीग एंबेसडर थे. वो इस सीजन में इसलिए खेल नहीं पाए थे क्योंकि वो टीम इंडिया की ओर से हिस्सा ले रहे थे. हालांकि उन्होंने 2025 सीजन के लिए खुद को ऑक्शन के लिए उपलब्ध रखा. कोच्चि टीम भी इस बात से काफी खुश होगी कि संजू सैमसन इस सीजन उनकी ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट का दूसरा सीजन 21 अगस्त से 6 सितंबर तक खेला जाएगा. संजू सैमसन के अलावा विष्णु विनोद को एरीज कोलम सेलर्स ने 12.80 लाख रुपए में खरीदा है.

संजू सैमसन के आईपीएल 2025 के आंकड़े
संजू सैमसन को आखिरी बार आईपीएल 2025 में हिस्सा लेते हुए देखा गया था. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी. हालांकि इस सीजन में वो धमाकेदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे. आईपीएल 2025 में संजू ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 9 मैच में 35.63 के औसत और 140.39 के स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए थे. उन्होंने सिर्फ एक ही अर्धशतक बनाया था. संजू सैमसन का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 66 रन था. आईपीएल 2025 में धाकड़ खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे थे. लेकिन फैंस को उनसे केसीएल 2025 में कोच्चि टीम की ओर से खेलते हुए दमदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.

Leave a Reply