पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, 10 किलोमीटर दूर तक हुआ कंपन
विरुधुनगर: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में रविवार को एक और पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य कर्मचारी घायल हो गए. यह हादसा जिले के सात्तूर इलाके में गणेशन के स्वामित्व वाली एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ. एक हफ्ते में जिले में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की यह दूसरी घटना है.
बताया गया है कि इस पटाखा फैक्ट्री में 50 से अधिक कमरे हैं. रविवार सुबह पटाखा बनाने वाले कर्मचारी हमेशा की तरह काम पर आए. उस समय एक कमरे में अचानक आग लग गई और पटाखे तेज आवाज के साथ फट गए, जिससे करीब 10 किलोमीटर दूर तक कंपन हुआ. आग आस-पास के कमरों में फैल गई, जिससे 10 से अधिक कमरे जलकर राख हो गए. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के बाद आग लगने की घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के सिलसिले में फोरमैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि मालिक फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं, राजस्व विभाग ने फैक्ट्री के संचालन पर अस्थायी रोक लगा दी है.
पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में 10 लोगों की मौत
इससे पहले, 1 जुलाई को विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. यह पटाखा फैक्ट्री चिन्नाकमनपट्टी में कमल कुमार गोकुलेश फायर वर्क्स नाम से चल रही थी. मालिक ने नागपुर में केंद्रीय पेट्रोलियम और विस्फोटक नियंत्रण विभाग (पेस्को) से लाइसेंस प्राप्त किया था.
स्थानीय पुलिस ने फैक्ट्री मालिक कमल कुमार, फैक्ट्री मैनेजर विजय, फोरमैन रवि समेत छह लोगों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. बाद में फोरमैन रवि को गिरफ्तार कर लिया गया था. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी.