हजारों कर्मचारियों को निकालेगी माइक्रोसॉफ्ट

वाशिंगटन। अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट करीब 9,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की प्लानिंग कर रही है। ये इस साल का दूसरा सबसे बड़ा ले-ऑफ होगा। 2 महीने पहले कंपनी ने करीब 6,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। इस छंटनी से कंपनी के 4 प्रतिशत कर्मचारी प्रभावित होंगे। कंपनी का कहना है कि हम ऑर्गेनाइजेशन में लगातार ऐसे बदलाव कर रहे हैं, जिससे बदलते बाजार में सफल हो सकें। गौरतलब है कि विश्व की कई बड़ी कंपनियों में कर्मचारियों की छटनी हो रही है।

Leave a Reply