UP: औरैया में सड़क हादसे ने ली मां-बेटे की जान, पिता गंभीर रूप से घायल
किशनी-बिधूना मार्ग पर सोमवार को सुखाया जा रहा मक्का जानलेवा बन गया। इस सड़क पर एक ही तरफ चल रहे वाहनों के चलते जयसिंहपुर तिराहे के पास एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। सड़क पर दूसरी तरफ मक्का सूख रहा था, इससे बाइक चालक संभल नहीं पाया। हादसे में तीन साल के बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि घायल मां की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पिता-बेटी भी घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
इटावा जनपद के ऊसराहार थानाक्षेत्र के बम्हनीपुर गांव निवासी गौरव सक्सेना (31) अपनी पत्नी पूजा (30) के साथ सोमवार सुबह बाइक से बिधूना के बरधैया मोहल्ले में रहने वाली बुआ गुड्डन देवी के घर जा रहे थे। उनके साथ बेटी काव्या (07) व बेटा हार्दिक (03) भी थे। उनकी बाइक एरवा किशनी रोड पर स्थित जयसिंहपुर तिराहे पर पहुंची, तभी पीछे से आई मक्का लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने ओवरटेक करने में उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
ट्रैक्टर की टक्कर से गौरव का बेटा हार्दिक उछलकर दूर जा गिरा। सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कमर से ट्रैक्टर का पहिया निकलने से पूजा भी घायल हो गईं। हादसे में गौरव व बेटी काव्या को भी चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि सड़क पर एक तरफ मक्का सुखाया जा रहा था। इस वजह से वहां पर वनवे ट्रैफिक चल रहा था। तभी हादसा हो गया।
मौके पर पहुंचे उमरैन चौकी इंचार्ज मूलेंद्र चौहान ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने हार्दिक को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल पूजा को सैफई रेफर किया। रास्ते में पूजा की भी मौत हो गई। थाना प्रभारी जीतमल चौधरी ने बताया कि हादसे में मां-बेटे की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।