किताब की तरह खुलेगा गूगल का चार स्क्रीन वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन
नई दिल्ली । मशहूर मोबाइल कंपनियां सैमसंग और हुवावे अपने फोल्डेबल (मुड़ने वाले) स्मार्टफोन घोषित कर चुके हैं और अब गूगल भी इस दौड़ में शामिल हो गया है। हुवावे और सैमसंग के फोल्डेबल फोन डिजाइन के मामले में बुक जैसे हैं। सैमसंग का डिवाइस गैलक्सी फोल्ड जहां ओपन होकर अंदर स्क्रीन देता है, वहीं हुवावे के मेट एक्स फोन में स्क्रीन बाहर की ओर दी गई है और दोनों में यही बड़ा अंतर है। गूगल ने अब एक डिवाइस का पेटेंट लिया है, जो चार स्क्रीन्स के साथ फोल्ड होता है। लेट्स गो डिजीटल ने इस पेटेंट की आउटलाइन शेयर की है, जिसमें गूगल के फ्यूरचर फोल्डेबल स्मार्टफोन का डिजाइन दिख रहा है। पेटेंट पर गौर करें तो ऐसा लगता है कि फोल्डेबल स्क्रीन को लेकर गूगल बड़े स्तर पर एक्सपेरिमेंट कर सकता है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में चार स्क्रीन्स दी गई हैं, जो किसी किताब के पन्नों की तरह फोन के फोल्ड के बीच में नजर आ रही हैं। ऐसा लगता है कि हर स्क्रीन एक पेज की तरह काम करेगी, जिसे फ्लिप करके अगले विंडो पर शिफ्ट हुआ जा सकेगा और इसकी मदद से मल्टीटास्किंग कहीं आसान हो जाएगी।
साफ है कि गूगल ने अभी इस बारे में ज्यादा डीटेल्स शेयर नहीं किए हैं। डिवाइस कैसा होगा और कैसे इस्तेमाल किया जाएगा, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। इस तरह के किसी भी डिवाइस के ऑफिशली रिलीज होने से पहले इस तरह फोल्डेबल स्क्रीन की पूरी क्षमता का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। हालांकि पेटेंट से कुछ बातें जरूर हाइलाइट हुई हैं कि आने वाले समय में स्मार्टफोन कंपनियां डिस्प्ले को लेकर कई तरह के प्रयोग करती रहेंगी। पेटेंट को लेकर गूगल कब काम शुरू करेगा या कब ऐसा कोई फोन आएगा, इसपर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। गूगल की ओर से भी कहा गया है कि कंपनी फोल्डेबल स्क्रीन टेक्नॉलजी को एक्सप्लोर कर रही है। हालांकि, गूगल की ओर से किसी भी फोल्डेबल डिवाइस से जुड़ा कोई भी बयान सामने नहीं आया है और कंपनी ऐसा कोई प्रॉडक्ट लॉन्च करेगी या नहीं, इसे लेकर भी कुछ कन्फर्म नहीं है। बताते चलें, कंपनियां अक्सर कई डिजाइन पेटेंट करवाती हैं और उन डिजाइन्स पर काम करती हैं। जरूरी नहीं है कि कंपनी हर पेटेंट पर काम करे और पेटेंट करवाया हुआ हर डिवाइस प्रोटोटाइप या प्रॉडक्ट के तौर पर तैयार ही किया जाए।