जानिए, क्या क्या गुल खिला गई 4 रात की दुल्हन
हाथरस। शादी के चार दिन बाद लुटेरी दुल्हन परिवार के लोगों को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर लाखों रूपये की नगदी और जेवरात लूट कर फरार हो गई। मामला हाथरस जिले के थाना कोतवाली के गांव गढ़ी का है। नंदराम गांव के केहरी सिंह ने चार दिन पहले ही एटा जिले के कस्बा जलेसर की एक महिला से शादी करके घर लाया था।
केहरी सिंह का पूरा परिवार नई नवेली दुल्हन के घर आने से बहुत ही खुश था। परिवारवालों की ये खुशी उस दिन गम में बदल गई जब दुल्हन ने पुरे परिवार को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जहरीले दूध से केहरी सिंह का पूरा परिवार बेहोश हो गया और मौका पाकर नई नवेली दुल्हन ने घर में रखी लाखों रुपयों की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। हैरानी की बात तो यह है की चार दिन की लूटेरी दुल्हन का केहरी सिंह के परिवार को नाम पता तक मालूम नहीं है।
एसपी हाथरस सुशील घुले ने बताया कि पीड़ित के बयान पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट भी मंगाई गई है। जो भी जाँच में सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।