मंदीप कौर ने उठाया योगागुरु की अश्लील हरकतों से पर्दा

वॉशिंगटनः अंतर्राष्‍ट्रीय 'हॉट योगा' चेन चलाने वाले भारतीय मूल के योग गुरु बिक्रम चौधरी की मुश्किलें कम होनें का नाम ही नहीं ले रही है। पहले से ही यौन शोषण और बलात्‍कार नस्‍लवादी, स्‍त्रीविरोधी, होमोफोबिया और हिंसक के मामले का सामना कर रहे बिक्रम के खिलाफ अब अमरीका के कैलिफोर्निया के एक जज ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 

 
गौरतलब है कि योगगुरु के ऊपर उनकी वकील मीनाक्षी सहित 6 महिलाओं ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। बता दें कि इस केस में विटनेस बनी मुंबई की योगा टीचर मंदीप कौर संधू ने चौधरी से जुड़े कई राज खोले थे । मंदीप मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं। वह पांच बार की वर्ल्ड योग चैंपियन हैं।  वह 2009 में बिक्रम चौधरी के पास योगा सीखने अमरीका के लॉस वेगास गई थीं । एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में मंदीप ने बताया कि बिक्रम चौधरी ने उनसे प्राइवेट मसाज करने को कहा था।मंदीप संधू ने बताया कि बिक्रम चौधरी कई लड़कियों का सेक्शुअल हैरेसमेंट कर चुके हैं। 


बता दें कि मंदीप ने एक पार्क से योगा सीखाने की शुरुआत की। लेकिन कुछ सालों में ही ये काफी पॉपुलर हो गया । 2007 में मंदीप अमरीका चली गई थी। वहां उन्होंने किराए का कमरा लेकर योगा की ट्रेनिंग लेनी शुरू की।

Leave a Reply