पितृ पक्ष में अपनाते हैं ये उपाय.. तो संतान की होगी प्राप्ति, घर में आएगी खुशहाली, पितृ दोष से मिलेगा छुटकारा
साल में 15 दिन ऐसे होते हैं जो पितृ को समर्पित रहते हैं. जिसे पितृ पक्ष क्या श्राद्ध पक्ष भी कहते हैं. इस पक्ष में पितरों की पूजा आराधना की जाती है. इससे पितृ बेहद प्रसन्न होते हैं इसके साथ ही पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है और माना जाता है जब पितृ प्रसन्न हो जाते हैं तो घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है और कई प्रकार की समस्याओं का समापन हो जाता है. वहीं कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं जिनको अपनाकर भी आप पितृ को प्रसन्न कर सकते हैं. तो कि पितृपक्ष में क्या कुछ खास उपाय करना चाहिए जिससे पितृ प्रसन्न हो जाए.
कहा कि 8 सितंबर अश्विन माह की प्रतिपदा तिथि से पितृपक्ष की शुरुआत हो चुकी है और 21 सितंबर तक यह पितृपक्ष चलने वाला है. पितृ पक्ष के दौरान अपने मृत पूर्वज की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध इत्यादि अवश्य करनी चाहिए. इससे न कि सिर्फ पितृ प्रसन्न होते हैं बल्कि आपके घर में पितृ की कृपा से हमेशा खुशहाली बनी रहती है और आने वाली पीढ़ियों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसके साथ ही पितृदोष से छुटकारा मिलेगा. संतान इच्छुक दंपति को संतान सुख की भी प्राप्ति होगी.
इन उपाय से भी पितृ होते हैं प्रसन्न
गाय को खिलाएं चारा: ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि पूरे पितृपक्ष में अगर गाय को चारा खिलाते हैं या गए सेवा करते हैं तो इससे पितृ बेहद प्रसन्न होंगे और आपकी कुंडली में अगर पितृ दोष भी है तो वह समाप्त हो जाएगा.
दूध और काला तिल करें अर्पण: जिस तिथि में आपके पितृ की मृत्यु हुई है उस तिथि में किसी नदी किनारे स्नान कर पितृ के नाम से दूध और काला तिल से तर्पण, पिंडदान इत्यादि करते हैं तो पितृ बेहद प्रसन्न हो जाएंगे और पितृ दोष से भी छुटकारा मिल जाएगा.
दक्षिण दिशा में जलाएं दीपक: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दक्षिण की दिशा पितरों के लिए शुभ होती है. इसलिए पूरे पितृपक्ष में अगर घर के दक्षिण दिशा में पितृ के नाम से हर रोज संध्या के समय तिल के तेल का दीपक जलाते हैं तो पितृ बेहद प्रसन्न हो जाएंगे और घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होगी. साथ ही पितृ दोष से भी छुटकारा मिल जाएगा.